दिनदहाड़े असलहे के दम पर सराफा व्यापारी से लाखों के आभूषणों की लूट से सदमे में व्यापारी, यहाँ की है घटना….।

सुल्तानपुर (उ.प्र.) : दिनदहाड़े बदमाशों ने शहर के बीच लूट को अंजाम देकर दहशत फैला दी है, मामला सुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार का है, जहाँ दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोल दिया। ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे के करीब अचानक से उनकी दुकान में नकाबपोश हथियारबंद पांच बदमाश पहुंचे। इससे पहले कि भरत  कुछ समझ पाते एक बदमाश ने असलहे के जोर पर उन्हें रोक दिया।

बदमाशों ने असलहे के दम पर सराफा व्यापारी व पुत्र को बंधक बनाकर तिजोरी व काउंटर में रखा लाखों का आभूषण लूट लिया। बदमाश लूटे गए आभूषण को बैग में भरकर बदमाश फरार हो गए, इस घटना से क्षेत्रवासी स्तब्ध रह गये। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। शहर के अंदर दिन दहाड़े लूट से हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वहीं एसपी ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।

कोतवाली नगर क्षेत्र के ठठेरी बाजार का मामला :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

मामले में साने आया है कि भारत सोनी सराफा की दुकान शहर के कोतवाली नगर के मेजरगंज के पास स्थित है। इसे भी जिले की प्रतिष्ठित दुकान माना जाता है। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास बाइक सवार पांच बदमाश दुकान पर आए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों ने दुकान में घुसते ही असलहा निकाला और मालिक व स्टाफ पर असलहा तान दिया, जिससे वहां उपस्थित सभी दहशत में आ गये। इसी बीच बदमाशों ने विरोध पर गाली गलौज किया और फिर असलहे के दम पर पूरी दुकान खंगाल को डाला, दुकान का चप्पा-चप्पा तसल्ली से देखा और घटना को अंजाम देकर चले गये। इतनी बड़ी लाखों की लूट से दुकान मालिक भरत सोनी सदमे में हैं, उसकी तबियत ख़राब होने की बात सामने आई है।

एसपी ने वर्कआउट के लिए लगाई 6 टीमें :

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

इस घटना की जैसे ही सराफा व्यापारी के यहां लूट की खबर हुई सभी सराफा व्यापारी अपनी-अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई, इस घटना के बाद से अन्य व्यापारी भी चिंतित दिखे। इस घटना की सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा, एएसपी अरुण चंद्र, एसपी सोमेन वर्मा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टाफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्राँच समेत 6 टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है। मामले को लेकर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है।