रायपुर : एक तरफ जहाँ राजधानी को पुलिस अपराधियों से आम जनता को बचाने के लिये नशे से निजात का अभियान चला रही है, वहीँ उसकी मेहनत पर पानी फेरता हुआ जवान खुद नशे की गिरफ्त में खाकी को शर्मसार करने पर तुला हुआ है, गाहे-बगाहे ऐसे ही कुछ वर्दीधारी जवानों के कारण आम जनता मुसीबत में आ जाती है, और खाकी से विश्वास कम होने लगता है। ऐसे ही राजधानी में एक पुलिस जवान ने अपने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है। इस जवान की हरकत से छत्तीसगढ़ पुलिस का सिर शर्म से झुक गया है। दरअसल, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात जवान का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जवान ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वो सड़क पर ही लेट गया। शराब के नशे में चूर जवान को अहसास ही नहीं था की वो किस गंदगी भरी जगह पर लेटा हुआ है।
यह घटना रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है, जहां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी। वहीं डयूटी के दौरान पुलिस की इस करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है, जिससे पुलिस महकमे को शर्मसार होना पड़ा है।
यह पुलिस जवान आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे शराब पीते हुए देखा गया है। शराब का नशा इतना अधिक था कि जवान सड़क पर ही लेट गया। जिस वर्दी धारी को देखकर जनता सुरक्षित महसूस करती है वो खुद ही नशे में असुरक्षित और लापरवाह देखा गया है। इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात यह जवान नशे में धुत होकर सड़क पर बेसुध पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y



