चाकूबाजों की गिरफ्त में राजधानी, डर के साय में आम आदमी, फिर हुई चाकूबाजी की घटना।

रायपुर : अपराध और नशे की लत दोनों एक – दूसरे के पूरक है, जहाँ नशे में आरोपी अपराध को अंजाम दे रहे है वहीँ अपराधी नशे को बाजार में पहुंचा रहे है, इन दोनों से राजधानी वासी दहशत में जीने को मजबूर हो गये है, राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनायें बढ़ रही है, ये घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार राज्य में नशे के सौदागर गिरफ्त में आ रहे है तो, बड़ी मात्रा में नशे का सामन भो पकड़ में आ रहा है। वहीँ चाकूबाजी को लेकर ताजा घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना क्षेत्र में सामने आई है, जहां एक नाबालिग ने आशु यादव नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर के मठपुरैना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने आशु यादव नाम के युवक पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है और सुरागों की तलाश कर रही है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

टिकरापारा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे ही राजधानी की गलियों में हर तरफ चाकूबाज और नशेड़ी मिल जायेंगे, जिनसे खौफ खाकर व्यापारी व्यापार कर रहा है, आम आदमी लगातार डरा हुआ है, वहीँ गली-गली में नाबालिग नशेडी ही अपराधों को अंजाम दे रहे है।