25 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जायेगा तुलसी पूजन दिवस

रायपुर। परम पूज्य संत आशाराम बापू जी कहते है तुलसी के पौधे लगाना _ लगवाना ,माने हजारों लाखों रुपयों का स्वास्थ्य खर्च बचाना है,पर्यावरण रक्षा करना है।

तुलसी एक है मगर इसके लाभ तो अनेक है ,तुलसी पूजन 25 दिसम्बर को श्रद्वा भक्ति से 108 फेरे परिक्रमा करेगा,उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जायेगी।

तुलसी पूजन करने से शारीरिक मानसिक लाभ के साथ साथ,आर्थिक लाभ भी होता है,,इसकी महिमा का पूरा वर्णन नही किया जा सकता।

तुलसी के नित्य सेवन से दर्शन से अमित पुण्यो कि प्राप्ति होती है।

आपको बता दे की मीडिया प्रभारी शोभराज मल ने जानकारी दी कि अमावस्या के निमित गोविंदानी परिवार द्वारा भंडारा के आयोजन महेश किराना स्टोर में किया गया व 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन के निमित आनंद नगर में श्रीमति कामिनी लुल्ला जी मकान में तुलसी पूजन व वितरण किया गया।

इसी कड़ी में 25 दिसम्बर को मरीन ड्राइव में तुलसी माता के पौधे को निशुल्क वितरण किया जायेगा व 27 दिसम्बर को पंडरी मार्केट हनुमान मंदिर के सामने भंडार किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माहेश्वरी समाज के राजकुमार राठी, सिंधी समाज के वरिष्ठ शंकर लाल दानवानी, साधक परिवार के लक्षमण लेखवानी, सीता राम,हरीश गोविंदानी, डी.डी.साहू, डी नारायण राव,दीपक विधानी, बाल संस्कार केंद्र के बच्चे एवं साधिका बहनें उपस्थित थीं ।