रायपुर : देशभर में भगवान गणेश को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जगह – जगह पंडालों में भगवान गणेश को विराजमान किया गया है, इन सभी जगहों पर विविध कार्यकम भी आयोजित किये जा रहे है, इसी माहौल में राजधानी के राधास्वामी नगर में भी बच्चों की गणेशोत्सव समिति जिसे बाल गणेशोत्सव समिति का नाम दिया गया है, यहाँ बच्चे भी बड़ों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, यहाँ लगातार बच्चों के लिये कुर्सी दौड़ और विविध प्रतियोगितायें आयोजित की गई, भजन संध्या के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, वहीँ 15 सितम्बर को सुबह राधास्वामी नगर बाल गणेशोत्सव समिति द्वारा सुबह हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सुरेन्द्र त्रिपाठी, सिन्धी पंचायत के सदस्यों चंदर देवानी (अध्यक्ष), मनोहर डेंगवानी, कन्हैया खेमानी, विष्णु नागवानी सहित सैकड़ों कॉलोनी वासी सहित शामिल हुये। इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक नन्हे बच्चे थे, जिनकी सक्रियता प्रशंसनीय थी, सभी बच्चे लगातार पहले दिन से भगवान गणेश की सेवा में जुटे हुये है, जिनमें मुनमुन, ओम, सिया, अरनव, नन्ही रिया, दिव्या सहित कई अन्य बच्चे भी शामिल रहे। उपरोक्त कार्यक्रम की पूरी जानकारी समिति प्रमुख उदय द्विवेदी ने दी।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y