नशे का सौदागर पुलिस की गिरफ्त में, करता था ऐसा काम….।

डोंगरगढ़ : राज्य में नशे पर लगाम लगाने के बावजूद कोई ना कोई आरोपी गिरफ्त में लगातार आ रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ को लेकर सूबे के सीएम विष्णुदेव साय कड़ा रुख अपनाते हुए एसपी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू करना शुरू कर दिया है। डोंगरगढ़ पुलिस शराब, गांजा को लेकर तस्करों का वजूद ही ख़त्म करने में जुट गई है। सट्टा, जुआ अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में पुलिस का भय बना हुआ हैं। जिसके चलते अवैध कार्य ही बन्द होने के कगार में हैं। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नशीली दवाई पर बड़ी कार्यवाही की है। यह एक बड़ी कार्यवाही है।

डोंगरगढ़ पुलिस लम्बे समय से गांजा दारू को लेकर कार्यवाही कर रही थी लेकिन नशीली दवाई जिनको लेकर नाबालिग बच्चे आज तक कोई भी क्राइम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। चाहे वह चाकूबाजी हो या चोरी, बलात्कार ऐसे कई अपराध है, जिनको नशीली दवाइयों का उपयोग कर अंजाम देते आ रहे हैं। अधिकतर अपराधों में ये नशे की सुलभ मिलने वाली गोलियां ही है। पकड़े जाने पर नाबालिग होने की वजह से वे कई अपराधो में बच जाते हैं। इस गम्भीर समस्या को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस लम्बे समय से अपनी नज़र बना रखे हुये थे। नशीली दवाई विक्रेता को पकड़ने का प्रयास भी कर रहे थे। नशीली दवाई बेचने वाले के खिलाफ़ कोई सबूत ना मिलने की वज़ह से बच कर निकल जाते थे। पहली बार थाना डोंगरगढ़ को नशीली दवाई विक्रेता को पकड़ने में सफलता मिल पाई है। आरोपी के पास से ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50 का 150 नग टेबलेट जब्त किया गया है।

नाबालिक बच्चों को करता था सप्लाई :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस मामले में आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु पिता गोपाल सिंग गौतम उम्र- 25 साल रजानगर डोंगरगढ़ का निवासी है। यह आरोपी काले बैग में नशीली दवाइयों को लेकर शहर के नाबालिग बच्चों को सप्लाई करता था। मुखबीर की सहायता से आज पुलिस ने घेरा बंदी कर धर दबोचा। आरोपी रजा नगर अपने घर के पास ही नशीली दवाई को बेचते पकड़ा गया है। यह नाबालिगों को ही ये गोलियां सप्लाई करता था और नाबालिग ही अधिकतर अपराधों में शामिल पाए जा रहे है।