देखते ही देखते जमीन में समा गया नगर निगम का ट्रक, सामने आया हैरान करने वाला मामला।

पुणे (महाराष्ट्र) : सहसा कोई विश्वास नहीं करेगा की कोई ट्रक अचानक से जमीन के अन्दर समां जाये, ऐसे हादसे ज्यादातर विदेशों में सुनने आते है, लेकिन ऐसा हैरान कर देने वाला हादसा पुणे जिले से सामने आया है। मामले में सामने आया है कि पुणे के समाधान चौक सिटी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में अचानक एक ट्रक जमीन के अंदर धंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना को मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी रोड पर सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क का हिस्सा धंसने से एक ट्रक उसके अंदर पलट गया। पुणे नगर निगम का ट्रक जल निकासी की सफाई के काम के लिए डाकघर पहुंचा था। तभी यह घटना घटी। जैसे ही यह ट्रक अन्दर धंसने लगा लोग इसका विडियो बनाने लगे, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

देखते ही देखते जमीन के अंदर समा गया ट्रक :

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह ट्रक डाकघर की इमारत के पास खड़ा था। तभी अचानक परिसर में सड़क का एक हिस्सा ढह गया। देखते ही देखते ट्रक जमीन के अंदर समा गया। यह देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के अंदर फंसे हुए लोगों को बचाने के साथ ही क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए अग्निशमन विभाग के बीस जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस घटना को लेकर लोगों ने हैरानी जताई।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

वहीं, इस हादसे को लेकर अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, कि ‘अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हमारी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सिटी पोस्ट ऑफिस के आसपास का क्षेत्र सुरक्षित है की नहीं।’ क्या ऐसी घटना आगे भी हो सकती है?