बरेली (उ.प्र.) : कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते है जो हैरान करने वाले होते है, ऐसे ही उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत ने एक युवती की तस्वीर को एडिट करके उसे वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को चप्पलों से पीटे जाने की सजा देकर मामले का निपटारा कर दिया है, जिसको लेकर कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है। बहरहाल, बरेली के पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी किसी प्रकार की घटना की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। मामले में बताया गया है कि लड़की की मां ने आरोपी को चप्पल से पीटने की शर्त रखी थी।
परिजन ने की थी पंचायत में शिकायत :
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि युवक ने चोरी किए गए मोबाईल फोन से युवती की अश्लील तस्वीर एडिट की थी। इसके बाद उसने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि युवती के परिजन ने पंचायत में इसकी शिकायत की जिसने युवक को चप्पलों से पीटने का फैसला सुनाते हुए मामले का निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत के फैसले के बाद पीड़िता की मां ने युवक को चप्पलों से काफी पीटा। पंचायत का कहना था कि यदि यह मामला पुलिस में गया तो युवक का भविष्य चौपट हो जायेगा, इसलिए आरोपी को चप्पलों से पीटकर मामले का निपटारा कर दिया गया। जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे है, आरोपी को क्यों बचाया गया।
एक ही गांव के हैं आरोपी और पीड़िता :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
मामले में बरेली के नवाबगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार ने मंगलवार को बताया कि उनके ब्लॉक के हरदुआ गांव में यह घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि युवक ने गांव की ही एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं थीं जो कि एडिट की हुई थीं। गंगवार ने कहा कि पंचायत में युवक के भविष्य को देखते हुए राजीनामा कर दिया गया था, लेकिन लड़की की मां ने शर्त रखी थी कि जब तक वह युवक को चप्पल से नहीं पीटेगी तब तक वह उसे माफ नहीं करेगी। इसके बाद लड़की की मां ने युवक को चप्पलों से पीटा था। वहीँ यह मामला पुलिस के पास नहीं गया, और यहीं खत्म कर दिया गया गया।