रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर आकाशीय बिजली गिरी, सामने आई खतरनाक घटना।

रायगढ़ : बिजली गिरने से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, इसके बारे लोग उम्मीद भी नहीं कर सकते, ऐसे ही जिले में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी है। इस भयानक हादसे में राठिया बाल-बाल बच गये। बिजली गिरने से कार खराब हो गई। जिसकी वजह से उन्होंने कार को कार्यक्रम स्थल पर ही छोड़ दिया। साथ ही साथ इस हादसे में वे और उनके समर्थक बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक सांसद ग्रामीण अंचल में आयोजित हो रहे अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने कुछ समर्थकों के साथ मंगलवार रात गेरवानी के सराईपाली आए थे।

इस बीच रात्रि में 9 बजे के आसपास मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश होने लगी। गांव के मुख्य द्वार पर स्वागत सभा होनी थी। कर्मा दल भी आ गया था। बारिश से बचने के लिए सांसद राधेश्याम राठिया और उनके समर्थक गाड़ी में ही बैठे हुये थे। तभी सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर आकाशीय बिजली गिर गई। बताया जा रहा है कि, बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झूलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में किये जाने की खबर है। बिजली गिरने के समय सांसद कार के अंदर ही मौजूद बताये गये है जिसमें वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं।

गाड़ी में आ गई खराबी :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

बिजली की तेज आवाज से गाड़ी में बैठे सांसद, गार्ड व अन्य कार्यकर्ता सहम गए। जब तक कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी की वायरिंग में खराबी आने पर वह बंद हो गई। आंशिक रूप से गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे से किसी भी तरह की कोई भी जनहानि या कोई घायल नहीं हुआ। वहीं यह आकाशीय गाज अपेरा सभा स्थल में भी गिरी, जिससे वहां कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए कुछ कलाकार भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें मामूली चोट आई है। वहीं सांसद की गाड़ी घटनास्थल ग्राम गेरवानी के सराईपाली में खड़ी है। गनीमत रही की हादसे ने भयंकर रूप नहीं लिया

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/