पुलिस का कहना है अपराधों का ग्राफ गिरा है, वहीँ आज फिर दुकान में घुसकर चाकू मारने की घटना सामने आई है।

रायपुर : राजधानी की आबादी 25 लाख पार गई है, जैसे-जैसे आम जनसँख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे बाहरी तत्वों और बदमाशों में बढ़ोत्तरी हो रही है, राजधानी की गली-गली में नशे का कारोबार और घटनाओं को अंजाम देते नशेड़ी नाबालिग, राजधानी के लिये नासूर बने हुये है। वहीँ अब फिर से राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अमलीडीह मेन रोड में रूई भंडार की दुकान में घुसकर एक नाबालिग लड़के ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

कुछ दिन पहले तेलीबांधा में हुई थी चाकूबाजी :

वहीं सोमवार 23 सितंबर पहट में लगभग 3 बजे तेलीबांधा मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्टोरेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, यह घटना मोबाईल की लूट से जुड़ी हुई थी, बदमाश मोबाईल नहीं छीन पाये तो चाकू चला दिया। बताया जा रहा है कि, सरकारी काम से अंबिकापुर कलेक्टोरेट रायपुर आए हुए थे। इस दौरान तेलीबांधा में मोबाईल लूटने के विवाद में 3 लुटेरों ने उनके ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बाइक सवार मौके पर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो करती हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY

वहीँ दूसरी तरफ पुलिस विभाग कह रहा है, की अपराधों में कमी आई है, जबकि लगातार कई ख़बरें मीडिया में सुर्खियाँ बटोर रही है, वहीँ कई ऐसी घटनायें भी होंगी जो ना पुलिस तक पहुंचती होंगी और ना ही मीडिया तक, जबकि आम आदमी दहशत में जीने को मजबूर है।