500 रुपये की चोरी के आरोप में हैवान बना नौशाद, अपने मासूम बेटे की बेरहमी से कर दी हत्या, सौतेली अम्मी ने भी दिया साथ।

गाजियाबाद (उ.प्र.) : जिले के ट्योडी बिस्वा गांव में शनिवार को पिता और सौतेली अम्मी ने चोरी के संदेह में 10 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना में सामने आया है कि ‘‘अहाद की सौतेली मां उसके साथ क्रूरता से पेश आती थी। शनिवार की सुबह जब नौशाद ने देखा कि उसकी जेब से पांच सौ रुपये गायब हैं, तो रजिया ने अहाद पर चोरी का आरोप लगाया, जिससे उसका अब्बू भड़क गया।’’ कमरे में बंद कर उसे लाठी से पीटा और ताबड़तोड़ कई किए। एक जोरदार वार सिर पर किया, जिसके बाद अहाद मौके पर बेहोश हो गया। आहद के दादा-दादी शोर मचाते रहे, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। बेटे को पीटते हुए उसे बिल्कुल दया नहीं आई।

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय नौशाद ने अपने बेटे अहाद की पांच सौ रुपये चोरी करने के संदेह में डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उसने बताया कि अहाद की सौतेली अम्मी रजिया (40) ने भी इस क्रूर कृत्य में उसका साथ दिया। पांच साल से शादीशुदा इस जोड़े की एक बेटी भी है।

घटना को लेकर मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, ‘‘अहाद की सौतेली मां उसके साथ क्रूरता से पेश आती थी। शनिवार की सुबह जब नौशाद ने देखा कि उसकी जेब से पांच सौ रुपये गायब हैं, तो रजिया ने अहाद पर चोरी का आरोप लगाया, जिससे अब्बू भड़क गया।’’ आरोप है कि सौतेली अम्मी का व्यवहार आहद के प्रति सही नहीं था। वह नौशाद को भी उसके खिलाफ भड़काती थी। नौशाद कामगार हैं। शनिवार सुबह की यह घटना बताई गई है।

माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो करती हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY

इसके बाद नौशाद अपने बेटे को घसीट कर कमरे में ले गया और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त राय ने बताया कि खून से लथपथ बच्चे को अचेत देख दोनों मौके से भाग गये। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधिकारी ने बताया कि अहाद की दादी की शिकायत के आधार पर नौशाद और रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्चे को छोड़कर चली गई थी अम्मी :

आरोपी नौशाद की पहली पत्नी और मृतक बच्चे की अम्मी पहले ही दोनों को छोड़कर जा चुकी थी। उसके जाने के बाद से नौशाद ने दूसरी शादी कर ली थी और अक्सर चोरी का आरोप लगाकर मृतक बच्चे के साथ मारपीट करते थे, बच्चा कम उम्र होने के कारण इसके खिलाफ कुछ नहीं बोल पाता था वो डरा सहमा हुआ रहता था। घटना वाले दिन भी जब बच्चे पर चोरी का आरोप लगा तो उसने अपनी दादी से कहा कि उसने चोरी नहीं की है। हालांकि, उसके अब्बू ने उसकी एक न सुनी और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सिर में चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में बच्चे की दादी ने भी कहा कि बच्चे ने चोरी नहीं कि बल्कि यह सब उसकी सौतेली अम्मी रजिया का किया धरा है।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti