बाबू की परीक्षा में खुला फर्जीवाड़ा, लाखों में हुआ था सौदा, ऐसे दिया घटना को अंजाम….।

दंतेवाड़ा :  दंतेवाड़ा जिला कोर्ट में हुई पांच पदों की परीक्षा में बाबू और चौकीदार ने बड़ा खेल कर दिया है। इन दोनों ने पांच अभ्यार्थियों से पांच-पांच लाख रुपए का सौदा कर उत्तर पुस्तिका ही स्ट्रॉन्ग रूम से निकाल कर दे दी है। हस्ताक्षर भी चयन समिति के फर्जी करवाये गये है। इन हस्ताक्षरों से ही अधिकारियों को शक हो गया। सीसीटीवी और अन्य गतिविधियों पर नजर डाली गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। न्यायालय ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

इस मामले में सामने आया है कि न्यायालय में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की कापियों को बाबू व चौकीदार ने 5-5 लाख में सौदा कर बदल दिया था। रिजल्ट घोषित होने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने बाबू, चौकीदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। न्यायालय ने स्थानीय स्तर पर पिछले माह 5 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। सहायक ग्रेड 3 के लिए 4 पद तथा स्टेनो के 1 पद के लिए 25 अगस्त को परीक्षा संपादित की गई, जिसको लेकर परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल हुये थे। इन सभी पदों के लिए कोर्ट के बाबू और चौकीदार ने अभ्यार्थियों से संपर्क कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।

2 आरोपी सहित 5 को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल :

न्यायालय ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। पुलिस दोनों आरोपी सहित 3 अभ्यार्थियों को जेल भेज दिया गया है। जानकारी में सामने आया है कि कोर्ट में 25 अगस्त को सहायक ग्रेड 3 व स्टेनो पद के लिए परीक्षा हुई थी। परीक्षा की मेरिट सूची 14 सितंबर को जारी की गई। इससे पूर्व न्यायालय के बाबू और चौकीदार ने बड़ी चालाकी से मुख्य उत्तर पुस्तिका को बदल कर नई उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम में रख दी। इस खेल को अंजाम देने के लिए आरोपी पूनम चंद्र यादव और गणेश मरकाम ने देर शाम का समय निर्धारित किया गया। इस दौरान आरोपियों ने सबसे पहले सीसीटीवी बंद कर स्ट्रांग रूम से वास्तविक उत्तर पुस्तिका को निकाल कर नई उत्तर पुस्तिका अभ्यार्थियों को दी। इन उत्तर पुस्तिकाओं में पूरा हल करवा कर फिर से स्ट्रांग रूम में रख दिया गया। इसके बाद परीक्षा परिणामों की घोषणा हो गई। चयनित अभ्यर्थियों का चयन न हो इसलिए फर्जी अभ्यर्थी इस सूची में शामिल किए गए। इस तरह फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया।

बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीबद्ध :

माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो करती हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY

स्थानीय स्तर पर आयोजित बाबू की परीक्षा जिसमें स्टेनो का एक पद और सहायक ग्रेड के 4 पदों के लिए कोर्ट के बाबू और चौकीदार ने फर्जी तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं के अदला-बदली का खेल खेला। इन पदों के लिए पैसों के लेन-देन कर फर्जीवाड़ा में आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 61, 318, 334, 336, 338, 340 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है। 5 अभ्यर्थियों से कुल मिलाकर 25 लाख रूपये का गोलमाल किया गया है।

फर्जी हस्ताक्षर देख चयन समिति के उड़े होश :

थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर से फर्जीवाड़े का खुलासा किया। फर्जी हस्ताक्षर देख चयन समिति के होश उड़ गए। इसके बाद समिति ने पूरी छानबीन शुरू की तब वास्तविकता सामने आई कि न्यायालय के बाबू और चौकीदार ने मिलीभगत कर पूरे खेल को अंजाम दिया है। कोर्ट ने पहले विभागीय जांच करवाई फिर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा गया है। इनसे एक लाख 28 हजार रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने 5 पदों के लिए प्रत्येक से 5-5 लाख रुपए में सौदा तय होने की बात कही। इनमें से एक अभ्यर्थी ने डेढ़ लाख रूपए एडवांस दिए थे।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti