होटल में कमरा बुक करते समय ना दें आधार कार्ड, फंस सकते है बड़ी मुश्किल में, प्रयोग करें मास्क्ड आधार, जानें इसके बारे में।

नई दिल्ली : तकनिकी और ऑनलाईन की दुनियां में आपका आधार एक सरल और सहज दस्तावेज है, जरूरत की जगह पर आपसे यही माँगा जाता है और सुविधा के चलते आप खुद भी यही देते है। जब भी हम कहीं दूसरे शहर में जाते हैं तो वहां रुकने के लिए किसी भी OYO Hotels या फिर किसी दूसरे होटल में रूम की बुकिंग करते हैं। होटल में चेक इन के समय रूम बुकिंग के लिए आधार कार्ड की मांग की जाती है। लगभग सभी लोग बिना सोचे समझे बेफिक्र होकर होटल वालों को अपना असली आधार कार्ड दे देते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपका ऐसा करना कितनी बड़ी गलती है। अगर आपने किसी होटल में आधार कार्ड दिया है तो आप नहीं जानते कि इससे आप कितनी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। 

आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर जुड़ा रहता है, जो की हो सकता है, आपके ई-मेल आई डी से जुड़ा हो, बैंक के खाते से जुड़ा हो, सोशल मीडिया खाते से जुड़ा हो, आपके ITR फिलिंग से जुड़ा हो, ऐसे में यह आपके लिये नुकसानदायक भी हो सकता है।

OYO Hotel में बुकिंग के दौरान ये डॉक्यूमेंट इस्तेमाल करें :

अगर आप कहीं भी OYO या फिर कोई दूसरा होटल बुक करते हैं तो आपको कभी भी अपना ओरिजनल आधार कार्ड नहीं देना चाहिए। इससे आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। जरुरी नहीं की पहचान के लिये आप अपना आधार कार्ड ही दें, बल्कि वोटर आईडी अथवा पैन कार्ड या वाहन का लाईसेंस भी दे सकते है। वहीँ आधार देना आपकी यह गलती आपके पर्सनल डेटा को तो लीक कर ही सकती है साथ में इससे आपके साथ आर्थिक धोखाधड़ी भी हो सकती है। कमरा बुकिंग जैसे काम के लिए आपको हमेशा Masked Aadhaar Card का ही इस्तेमाल करना चाहिए। 

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ

अगर आपने आज से पहले Masked Aadhaar Card का नाम नहीं सुना है और ना ही कभी इसका इस्तेमाल किया है तो टेंशन न लें। हम आपको बताते हैं कि Masked Aadhaar Card क्या होता है और यह कैसे काम करता है। इसको आप बेहद आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

धोखाधड़ी से बचने के लिए रहे सावधान :

भारतीयों के लिए आज के समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है। यह एक प्रमुख आईडी प्रूफ भी है। अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत हाथ में पड़ जाता है तो इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं इसलिए हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है।  Masked Aadhaar Card आपके आधार कार्ड को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है। दरअसल Masked Aadhaar Card आपके ओरिजनल आधार कार्ड का डुप्लीकेट वर्जन होता है। जब आप इसको क्रिएट करते हैं तो यह आपके आधार कार्ड में लिखे शुरुआती 8 अंको को पूरी तरह से छुपा देता है। Masked Aadhaar Card में आपको आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं। शुरुआती नंबर ब्लर होने से आपका आधार कार्ड पूरी तरह से सेफ हो जाता है और न ही इसका कोई गलत इस्तेमाल कर पायेगा, इसकी मान्यता असली के बराबर ही है। 

मास्क्ड आधार कार्ड इस तरह करें डाउनलोड :

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

अब आप आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

मास्क्ड आधार कार्ड  के लिए आधार की वेबसाईट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

वेबसाईट पर दिख रहे ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको आधार कार्ड का नंबर भर कर कैप्चा को भरना होगा। 

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा।

OTP डालकर आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा। 

वेरिफिकेशन होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा, इस पर क्लिक कर दें।

अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं? इसके लिए आपको एक बॉक्स मिलेगा इस पर क्लिक कर दें, यह डाउनलोड हो जायेगा। 

माता का दरबार सजा है, कर लो दर्शन सारे, माता ही तो हरती है बच्चों के दुखड़े सारे : https://youtu.be/vV-2NDbbFWY