आप पार्टी के दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, क्यों लेट गये BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैरों में? 

नई दिल्ली : राजनीति में कब कौन सा दृश्य सामने आ जाये सोचना मुश्किल हो जाता है, कभी – कभी ऐसे दृश्य भी सामने आ जाते है, जो बड़े सवाल खड़े कर देते है। ऐसे ही आज एक नया दृश्य सामने आ गया, जिसमें दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भाजपा को कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता है। दोनों पार्टियों के नेता एक- दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते और जब भी मौका मिलता है तो दूसरे पर जुबानी तीर चला देते हैं। लेकिन शनिवार को एक अजब नजारा दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भरी भीड़ में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़कर लेट गए। यह माजरा देखकर वहां मौजूद सब लोग दंग रह गए। लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया।

बस मार्शलों की बहाली की मांग :

चलते हुये चलते हुये भक्त आते है, माता के दरबार में दुःख भूल जाते है : https://www.youtube.com/watch?v=KloC5tU4kkQ

असल में दिल्ली में बस मार्शलों की फिर से बहाली करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक बड़ी मशक्कत से भाजपा विधायकों को एलजी निवास पर लेकर गए थे। खुद सीएम आतिशी भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठकर वहां गई थी। आतिशी के मुताबिक मार्शलों की बहाली का मुद्दा एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए भाजपा विधायकों को भी एलजी से आग्रह करने के लिए उनके साथ चलना चाहिए। जिसको लेकर भाजपा के विधायकों से उन्होंने निवेदन किया।

गुप्ता को खिसकते देख सौरभ ने पकड़ लिए पैर :

एलजी निवास पहुंचने पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चुपके से वहां से खिसकने की कोशिश की। यह देख कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज उनके पैर पकड़कर जमीन पर लेट गए। उन्होंने गुप्ता से आग्रह किया कि वे एलजी से मिलने के लिए साथ में अंदर जायें और बस मार्शलों की नौकरी बहाल करवाने में साथ दें। सौरभ को विधायक के आगे लेट देख AAP के दूसरे विधायक भी गुप्ता के आगे हाथ जोड़ते हुए बैठ गए। जिसके चलते विजेंद्र चाहकर भी वहां से निकल नहीं सके। इस दृश्य ने राजननीतिक हल्कों में नई चर्चा शुरू कर दी।

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti