अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा वरिष्ठ वकील रुपचंद नागदेव का सम्मान किया गया।

रायपुर : अधिवक्ता संघ में निरंतर 35 वर्षो से वकालत का पेशा कर्मठता एवं सफलता से पूर्ण करने पर दिनाँक 20 दिसंबर 2022 को अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमान गौतम भादुड़ी एवं श्रीमान नरेंद्र व्यास तथा रायपुर उपभोक्ता फोरम आयोग के चेयरमैन श्री गौतम चौरड़िया द्वारा अधिवक्ता श्री रूपचंद नागदेव का सम्मान शाल और सम्मान पत्र देकर किया गया श्री रूपचंद नागदेव वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ साथ सामाजिक सेवा में भी अग्रणी रहते है वे वर्तमान में कई सामाजिक संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक , विधिक सलाहकार , भी है वे एक सरल ,सहज और न्यायप्रिय व्यक्तिव के धनी व्यक्ति है।