बिलासपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के मंथन सभा कक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान एक बड़ी घटना हो गई। यहाँ अटैचमेंट से जुड़े मुद्दे पर पूछताछ के दौरान कोटा के बीईओ एन.के. मिश्रा को मंत्री की कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद बीईओ अचानक बेहोश होकर कुर्सी से गिर पड़े, जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार, समीक्षा बैठक में मंत्री यादव से कड़ी फटकार मिलने के बाद बीईओ का अचानक BP बढ़ गया था और वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े। इस घटना से हैरान परेशान होकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। वहीँ अचानक हुई इस घटना के बाद बैठक को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। बाद में स्थिति सामान्य होने पर समीक्षा बैठक फिर से शुरू की गई।



