बिलासपुर : चेक से धोखाधड़ी के मामले में दो साल की सजा का प्रावधान है, इसके साथ ही अगर फर्जी हस्ताक्षर और किसी अन्य के चेक का दुरुपयोग किया जाता है, तो आरोपी को जेल दाखिल किया जा सकता है। ऐसे मामलों में धारा 138 , और 420 का मामला बनता है। वहीँ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक अलग-अलग दुकानों में फर्जी चेक से सामान खरीदकर दुकानदारों को चूना लगा रहा था। वह ऑनलाइन पेमेंट फेल होने पर फर्जी चेक थमाता और सामान लेकर निकल जाता था। आरोप है कि युवक ने 7 अलग-अलग व्यापारियों से 21 लाख से अधिक की ठगी की है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में सामान खरीदने के लिए पहले ऑनलाइन पेमेंट करता था। ट्रांजेक्शन फेल होने पर फर्जी चेक थमा देता था। बाद में चेक बाउंस होने और खाते में रकम जमा नहीं होने पर दुकानदारों को युवक पर शक हुआ। उसने कुल 7 व्यापारियों से 21,30,474 रुपए की ठगी की है।अब बीती रात व्यापारियों ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी, उसकी पिटाई करने के बाद लोगों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट से युवक के हालात खराब हो गये है।
आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में व्यापारी युवक पर लात-थप्पड़ बरसाते नजर आते हैं। युवक की शर्ट भी फट गई, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



