डीएसपी कल्पना वर्मा मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : डीएसपी कल्पना वर्मा और दीपक टंडन को लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ में खबरें खुब सुर्खियां बटोर रही है। होटल कारोबारी दीपक टंडन ने ये दावा किया कि डीएसपी कल्पना वर्मा पर उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपए बतौर गिफ्ट्स दिए। लेकिन सवालों के जवाब में दीपक टंडन इन 2 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाए। उन्होंने ये कहा कि कैश देना गिफ्ट नहीं होता है। जबकि इसके पहले वे मीडिया में खुद 2 करोड़ के गिफ्ट के दावे करते हुए सुने जा सकते है। मीडिया में वे अपने आप को प्यार में धोखा मिलने या डीएसपी द्वारा अपने प्यार में फंसाने जैसे कथित दावे कर रहे है।

लेकिन वे अपने संबंध में प्यार कहाँ से आया और उन्होंने प्यार में पैसे लुटाएं इसका जवाब नहीं दे पाए। वे डीएसपी से होटल में मिलने की बात कह रहे है, लेकिन हकीकत ये है कि जिस होटल में दीपक टंडन मुलाकात की बात कर रहे है, वो होटल वेल्कम श्री उसी की है और ऑन कैमरा दीपक टंडन ने ये बात स्वीकारी की मुलाकात कभी बंद कमरे में नहीं हुई बल्कि सार्वजनिक रूप से होटल में मौजूद ऑफिस में हुई जहां कोई भी कभी भी जाना आना कर सकता है।

इसके साथ ही दीपक टंडन डीएसपी से दंतेवाड़ा में मिलने की बात कह रहे है, पत्रकार के पूछे जाने पर कि दंतेवाड़ा में कहा मुलाकात हुई, तो जवाब मिला पुलिस मेस में। अब सवाल ये है कि जब सब कुछ सार्वजनिक था तो उनका लव एंगल कहा से आया? डायमंड और सोने के गिफ्ट दिए जाने का सवाल भी पत्रकार ने दीपक टंडन से किया तो वे ये जवाब नहीं दे पाए कि गिफ्ट डीएसपी ने मांगे थे कि उन्होंने खुद अपने से दिए थे?

अब ये पुख्ता जानकारी मिली है कि डीएसपी कल्पना वर्मा के पिता और दीपक टंडन की पत्नी का 6-7 महीने पुराना एक मामला कोर्ट में लंबित है। ये करीब 40 लाख रुपए के फ्रॉड का है और ये केस डीएसपी कल्पना वर्मा के पिता ने दायर किया है, जिसमें 4 बार सुनवाई हो चुकी है, अब सवाल ये है कि जब कोर्ट में 4 सुनवाई बार हो चुकी है और जनवरी में अगली पेशी होनी है तो अचानक मीडिया के सामने ये वाट्सअप चैट दीपक टंडन ने क्यों वायरल किए गये?

वहीँ दूसरी तरफ  महिला डीएसपी कल्पना वर्मा प्रकरण के बीच कारोबारी दीपक टंडन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दीपक महिला से पैसों के लेन-देन को लेकर तिखी बहस कर रहा। महिला अपने 15 लाख रुपए को लौटाने की मांग कर रही। वीडियो में दीपक टंडन महिला को पैसे नहीं देने की बात कह रहा है। हालांकि महिला कौन है इसका पता नहीं चल पाया है। हाल ही में दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया था। वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि ये जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है।