अंबिकापुर : कई बार चोरी के अजब किस्से भी सामने आ जाते है, वहीँ जब पुलिस अहम चोरी के मुद्दों पर कार्यवाही नहीं करती लेकिन कभी-कभी अजब-गजब चोरियों पर कार्यवाही कर देती है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एसपी कार्यालय में एक बुजुर्ग ने अनोखी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने खास मुर्गे की चोरी का आरोप पड़ोसी सचिव पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मामले में बताया गया है कि रंजिश के चलते फहीमुद्दीन के कच्चे छत को तोड़कर मुर्गा चोरी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
यह पूरा मामला रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां के ग्राम लमगांव के रहने वाले फहीमुदिन ने मुर्गा चोरी की शिकायत की है। मुर्गे की चोरी को लेकर फहीमुद्दीन का कहना है कि जमीन विवाद के चलते पड़ोसी सचिव ताज अहमद ने उनके मुर्गे की चोरी की है, जिससे वे काफी दुखी है। इससे पहले, फहीमुदिन ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर वे एसपी कार्यालय पहुंचे और मुर्गा चोरी करने वाले सचिव पर कार्यवाही की मांग की, जिस पर उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
खास किस्म के मुर्गे की चोरी :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
फहीमुद्दीन ने बताया कि वह खास मुर्गे को चार साल से पाल रहे थे। उन्होंने बेटे की शादी के लिए मोहम्मद शाह मुराद शाह बाबा के दरबार में जाकर सिरने फातिहा करने की मन्नत मांगी थी। लेकिन मुर्गे की चोरी होने से उनका सपना अधूरा रह गया, जिससे वे काफी दुखी हैं। यह मन्नत का मुर्गा बताया गया है, जिससे फहीमुद्दीन को काफी दुःख हुआ है। इधर, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि, फहीमुद्दीन और ताज अहमद के बीच जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। रंजिश के चलते फहीमुद्दीन के कच्चे छत को तोड़कर मुर्गा चोरी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, पुलिस जल्द ही ताज अहमद से पूछताछ करेगी।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/