संजौली में हो रहा है मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार, सामने आया ये मामला….।

शिमला (हिमाचल प्रदेश) : मुस्लिम समाज के लोगों से सम्बंधित भोजन और अन्य पदार्थों को दूषित करने के कई मामले सामने आये है, जिसके बाद उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी सामान ना लेने की अपील हुई है, खासकर खाद्य पदार्थों के मामले में, जिसको लेकर अन्य समाजों में धर्म भ्रष्ट होने का डर रहता है, इसी के चलते वहीँ अब जब संजौली मस्जिद का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब नेमप्लेट का मुद्दा भी गरमा गया है। इस बीच एक हिंदू संगठन ने घोषणा की है कि देवभूमि संघर्ष समिति ने बाहरी राज्यों से आने वाले मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए सभी संजौली में सभी हिंदू व्यापारियों के दुकान पर सनातन सब्जी वाला के बोर्ड लगवायें हैं। वहीं, इस संगठन ने लोगों से निवेदन किया है कि संजौली शहर में जितने हिंदू सब्जी बेचने वाले हैं, वो सभी सनातन सब्जी वाला अपने दुकान पर बोर्ड लगाए। जिससे अपने हिन्दू भाई से ही सामानों की खरीदी की जा सके।

हिंदू संगठन ने किया मुसलमानों का बहिष्कार का ऐलान :

एक ओर ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन संजौली में अवैध मस्जिद मामले को लेकर आए फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की बात कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली बाजार में बाहरी राज्यों से आने वाले मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार शुरू कर दिया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली शहर में हिंदुओं के दुकानों में सनातन सब्जी और दुकान वाला नाम के तख्तियां लगाईं और बाहरी राज्यों से आने वाले मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात भी कही है। वहीँ अब यह मामला लगातार बड़े विरोध में बदलता हुआ नजर आ रहा है।

धर्म के नाम बांटा जा रहा है समाज :

छोटी छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

इस मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वे हर रोज सब्जी खरीदने आते हैं, लेकिन आज उन्होंने देखा कि दुकान में पोस्टर लगे हैं, तो अब सभी जागरूक हो रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि कौन किससे क्या खरीदता है। इससे किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए। समाज को बांटा जा रहा है, जो कि बिलकुल गलत है। नेताओं ने इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया है। यह गलत है।

क्या है नेमप्लेट विवाद :

मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

हाल में ही हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद विवाद के बाद तहबाजारियों में रेहड़ी-पटरी वालों की नेम प्लेट लगाने के मुद्दे पर देश भर में हंगामा हुआ था। वहीं, कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और खबर शेयर की थी और फिर नेम प्लेट लगाने को लेकर हुई बैठक का ब्यौरा दिया था। हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को सफाई भी देनी पड़ी थी। वहीँ यह बवाल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ बाहरी तत्व भी माहौल को ख़राब करने में लगे हुये है।