कवर्धा में धर्मपरिवर्तन करने को लेकर चाकूबाजी, मामले में बवाल, थाना प्रभारी रिपोर्ट लिखने से किया मना, देखें विडियो। 

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसे बड़ी घटनायें आम बात हो गई है। कवर्धा का नाम लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यहां बोड़ला थाना क्षेत्र के देवसरा गांव में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके से आरोपी फरार हो गया, यह बोड़ला थाना का मामला है। पीड़ित की सुनवाई थाने में नही हुई तो वह एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपी दीपराज परस्ते के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने पीड़ित को कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। राज्य भर में धर्मान्तरण अपने चरम पर है। लगातार हिन्दुओं का धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जिससे हर समय बवाल मचा हुआ रहता है।

दरअसल, पीड़ित नितेश यादव दशहरा मनाने को लेकर आरोपी दीपराज फोन कर बुलाया। जहां धर्मांतरण की बात को लेकर वह विवाद करने लगा, पीड़ित का बस यही कसूर था कि, उसने अपने बाईक में हिन्दू लिखा हुआ था और हिन्दू धर्म का प्रचार करता था। जिसके बाद आरोपी दीपराज परस्ते ने युवक को धर्म परिवर्तन करने कहा और उसके बाद हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र और गन्दी टिप्पणी की, साथ ही जितने भी हिन्दू संगठन है बजरंगदल, विहिप और आर एस एस जैसे संस्थाओं से जुड़े लोगों को काफी गालियां भी दिया।

विरोध करने पर मारा चाकू :

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

वहीँ जब इस बात का पीड़ित नितेश यादव ने विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने का प्रयास किया। उसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और थाना पंहुचा। जहां थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।