बसदेई थाना क्षेत्र में किसान की मिली सड़ी-गली लाश… जांच में जुटी पुलिस …

सूरजपुर। जिले के बसदेई थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा के एक घर में किसान के शव मिलने से क्षेत्र में सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि घर के आस-पास के लोगों को मकान से बदबू आ रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी।

मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय भारत राजवाड़े के रूप में हुई। वह अपने घर में अकेले रहता था। वहीं घर के आस-पास लोगों ने मकान से किसी सड़ी हुई चीज की बदबू आ रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुला लिया है। इसके बाद जांच में पता चला कि मौत का कारण सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने से हुआ है। शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है। कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।