चंडीगढ़ (हरियाणा) : अधिकारी वर्ग अपनी धौंस ज़माने से बाज नहीं आता अधिकतर मामले पुलिस विभाग से जुड़े हुये सामने आते है। ऐसे ही मामलों के अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें पुलिस वाले या महिला पुलिसकर्मी बस और ऑटो का किराया नहीं देते हैं और फ्री में जाना चाहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला पुलिस कांस्टेबल रोडवेस बस के कंडक्टर से बहस करती हुई नजर आ रही है। ये महिला कांस्टेबल हरियाणा पुलिस की है और राजस्थान की रोडवेज बस में यात्रा कर रही है। कंडक्टर जब उससे किराया मांगता है तो वह किराया देने से मना कर देती है। जिसके बाद कंडक्टर इसका विडियो बनाता है, वहीं इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
मामले में कंडक्टर महिला पुलिसकर्मी से कहता है कि 50 रुपये दो तो पुलिस वाली कहती है, ‘नहीं मैं पैसा नहीं दूंगी, जहां तुमको ले चलना है ले चलो, मैं अफसर से बात कर लूंगी।’ हरियाणा की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल और राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर के बीच बहस का यह वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। आमतौर पर ऐसा करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही होती है, लेकिन यहाँ मामला उल्टा हो गया। वहीँ इसके बाद राजस्थान रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसों का ताबड़तोड़ चालान का खेल शुरू हो गया। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 90 राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान किया गया है, जिसके जवाब में राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान कर दिये हैं।
हरियाणा रोडवेज की बसों के 9 चालान जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड और 17 बसों के चालान सड़वा मोड पर किए गए हैं। दोनों राज्यों में ताबड़तोड़ चालान किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में भी जहां कहीं राजस्थान रोडवेज की बस दिख रही है, उसकी चेंकिंग कर चालान काटे जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा रोडवेज की बसों की चेकिंग कर उनके चालान किए जा रहे हैं। अब इस मामले के बाद जिन लोगों का इसमें कोई दोष नहीं था वो लोग जबरदस्ती इसकी चपेट में आ गये।
आखिर वीडियो से क्यों शुरू हुआ चालान का सिलसिला :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल सवार थी। जब बस कंडक्टर ने उससे किराया मांगा तो महिला कॉन्स्टेबल ने किराया देने से इंकार कर दिया। इस पर बस कंडक्टर ने कहा कि या तो वे 50 रुपये किराया दें या फिर बस से उतर जाएं, लेकिन, महिला कॉन्स्टेबल भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही, उसने किराया नहीं दिया, लगातार बहस करती रही। जिसको लेकर सोशल मीडिया में रोचक और मजकिये कमेन्ट भी शुरू हो गये है।
वहीँ इस यात्रा के दौरान बस में सवार अन्य सवारियां ने भी महिला कॉन्स्टेबल को किराया देने के लिए समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी। बस कंडक्टर और महिला कॉन्स्टेबल के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि इसके बाद हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और राज्य के अन्य मार्गों पर चलने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काटना शुरू कर दिया गया। इसके जवाब में राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोजवेज की 26 बसों पर जुर्माना लगाया गया, जो कि अनवरत अब तक दो दिन से जारी है। वहीँ कुछ लोग कह रहे है, एक महिला ने 50 रूपये के लिये बड़ा महाभारत करवा दिया।
मधुर भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
राजस्थान में एक कहावत है करे कोई भरे कोई। यानी कार्य कोई और करता है और परिणाम किसी और को भुगतना पड़ रहा है। राजस्थान और हरियाणा में इन दिनों यही हो रहा है। एक महिला कांस्टेबल द्वारा राजस्थान रोडवेज की बस में किराया नहीं देने की जिद और बाद में उसका वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज के सैकड़ों चालकों और परिचालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की कार्यवाही हो रही है। जिन चालकों और परिचालकों का उस घटना के कोई सरोकार नहीं लेकिन उन्हें किसी और के कारनामों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अब यह शीत युद्ध में बदल गया है।