भगवान झुलेलाल के अपमान पर सिन्धी समाज ने दिया मौन धरना समाज के हजारों लोग हुये शामिल, दोषी पर कार्यवाही ना होने की दशा में समाज जन का रायपुर बंद करवाने पर विचार।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से सम्बंधित सौरभ चंद्राकर नामक व्यक्ति द्वारा भगवान झुलेलाल के नाम पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, दो बार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी, अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसको लेकर समाज जन आक्रोशित है और आज 27 दिसम्बर को उन्होंने कैनाल लिंकिंग रोड पर भगवान झुलेलाल की मूर्ति के पास मौन धरना दिया, जहाँ पर आस-पास के क्षेत्रों से समाज के सैकड़ों लोग शामिल होने आये, यहाँ पर प्रदेश भर से समाज के लोग इकठ्ठा हुये, उन्होंने कहा की दोषी पर कार्यवाही को लेकर अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो समाज के लोग SP से भी मुलाकात करेंगे और फिर भी यदि कार्यवाही नहीं होती है तो इसी तरीके से अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर रायपुर भी बंद करवाने का विचार है, ये घटनायें छत्तीसगढ़ में बीते काफी समय से सभी समाजों के साथ हो रहीं है। इस मुद्दे पर वहां शामिल समाज के लोगों ने कही, अपने इष्टदेव भगवान झुलेलाल के अपमान पर समाज जन काफी ज्यादा आक्रोशित है।