बरेली (उ.प्र.) : खाने-पीने का कारोबार हर जगह खूब फलता फूलता है। रेस्टोरेंट से लेकर ठेले वाले तक खाने-पीने से जुड़े लोग पूरे देश में खूब कमाई करते हैं। यह व्यापार आमतौर पर टैक्स के दायरे से भी बाहर होता है, इसका कोई हिसाब किताब भी नही होता। एक समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि आप पकोड़े बेचिए, वो भी रोजगार है, जिसके बाद उनके बयान पर बवाल भी मचा था। वहीँ कुछ हिंदू संगठनों को मुस्लिम के खाने-पीने के कारोबार से जुड़ने से ऐतराज है, क्यूंकि कई सारे विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुये है, जिसमें खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग खाने को दूषित करते हुये नजर आये है, इनकी द्वारा हिन्दू नाम रखकर कारोबार करने के भी कई मामले सामने आये है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम व्यक्ति वेज कबाब-पराठा बेच रहा था, लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने उस व्यक्ति का कारोबार बंद करा दिया। हिंदू संगठनों ने मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम से कारोबार कर रहा है। इस मामले में काफी बवाल मच गया।
सामने आया ये मामला? :
बरेली में एक मुस्लिम कारोबारी ठेले पर वेज कवाब पराठा बेच रहा था। यह मामला शहर के सबसे पॉश एरिया सिविल लाइंस क्षेत्र का है। मुस्लिम व्यक्ति के ठेले पर जब हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने कबाब पराठा खाया और उसके बाद उन्होंने यूपीआई से पेमेंट किया तब मोबाईल पर युवक का नाम अब्बास आया। इस पर हिंदू संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू बनकर कवाब पराठा बेच रहा था। उसने कलावा भी बंधा हुआ था, चूंकि मुस्लिम युवक वेज कवाब बेच रहा था, इसलिए उनसे ठेले पर ‘शुद्ध शाकाहारी’ लिखा हुआ था, जिसको लेकर संदेह गहरा गया।
मुस्लिम युवक पर आरोप :
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
युवक पर आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हाथ में कलावा बांधा हुआ था। हालांकि न तो पुलिस ने ही उस युवक से इस बात की तस्दीक की है। चूंकि सिविल लाइंस हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए यहां मुस्लिम युवक के कारोबार करने पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया है। हिंदू संगठने के लोगों ने देर रात जमकर हंगामा किया। हिंदू संगठन के लोगों ने शख्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी युवक का कारोबार बंद करा दिया गया है।