आचार संहिता के बीच पुलिस जांच में पकड़ाई 27 लाख रूपये से ज्यादा की रकम।

रायपुर : आचार संहिता के बीच बड़ी रकम और दस्तावेजी जांच को लेकर पुलिस की लगातार जांच चल रही ह, वहीँ अब जब राजधानी में 13 नवंबर को  रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव संपन्न होने है, तो वहीं चुनाव को लेकर लगातार चेक पॉइंट बनाकर चेकिंग की जा रही है, इसी कड़ी में मतदान के दो दिन पहले एसएसटी पाइंट भाटागांव में 27 लाख रूपये नगद पुलिस की जाँच में पकड़ाया है। उक्त मामले में आरोपी कार चालक बैग में भरकर नगदी रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जा रहा था। पुरानी बस्ती थाना पुलिस और SST की टीम ने यह नगदी राशि पकड़ी है। फ़िलहाल मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला थाना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। उपचुनाव दक्षिण विधानसभा को ध्यान में रखते हुए भाटागांव में एस.एस.टी.पॉइंट लगाया गया है। इस दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में चेकिंग चलाई गई। जहां पर वाहन चेकिंग के दौरान रिया कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोककर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार सवार व्यक्ति के पास काले रंग के बैग में नगदी रकम 27 लाख 10 हजार रुपए रखा हुआ मिला, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA