1 जनवरी से लागू होगा ये नियम, मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर।

नई दिल्ली : मोबाईल उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय में टेलिकॉम नियमों में बदलाव किया जाता है, इसका लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलता है। ऐसे में अगर आप मोबाईल फोन उपयोगकर्ता हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। 1 जनवरी 2025 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नए टेलिकॉम नियम का असर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों पर पड़ने वाला है। आज जहाँ मोबाईल आवश्यकता की वस्तु बन गई है, वहीँ इसके बिना काम चलाना भी मुश्किल है।

RoW के लिए राज्यों को मिले निर्देश :

हाल ही में टेलिकॉम एक्ट में सरकार की तरफ से कुछ नए नियम जोड़े गए थे। सरकार की तरफ से सभी राज्यों को इन नियमों को पालन करने के लिए भी कहा गया था। नए टेलिकॉम नियम को राइट ऑफ वे (RoW) नाम दिया गया था। इस नियम के अनुसार टेलिकॉम कंपनियों को अपने टॉवर और केबल को बिछाने के लिए आसानी से जगह मिलने की बात कही गई है। इससे मोबाईल उपभोक्ताओं को बेहतर ठंग से नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेगी, जो कि मिलने में बड़ी मुश्किल होती थी। 

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक RoW नियम अगले साल 1 जनवरी से लागू हो जायेगा। इसका एक बड़ा उद्देशन्य ऑप्टिकल फाइबर लाइन और टॉवरों की संख्या को बढ़ाने से होगा। नए ROW नियम से टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रवाइडर्स को बड़ी मदद मिलने वाली है। टेलिकॉम विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने इसको लेकर सभी राज्यों को पत्र भी लिखा है, अब इस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा।

5G टॉवर्स का काम होगा तेज :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

नए RoW के नए नियमों के लागू होने के बाद टेलिकॉम कंपनियों का ज्यादा से ज्यादा फोकस 5G टॉवरों पर होगा। फास्ट नेटवर्क उपलब्ध कराने के मामले में यह नियम काफी किफायती साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि नया नियम वीआई और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के लिए काफी राहत भरा हो सकता है। ये कंपनिया 5G नेटवर्क को अभी भी शुरू नहीं कर पाई हैं और उम्मीद है कि RoW लागू होने के बाद कंपनियां आसानी से इस दिशा में बढ़ सकती हैं। इस समय बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिसके कारण जिओ और एयरटेल ही इस समय 5G की सेवा दे रहे है।