स्पा सेंटर पर आते थे सिर्फ बूढ़े कस्टमर, संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने मारा छापा तो खुला हैरान करने वाला मामला।

बाड़मेर (राजस्थान) : स्पा सेंटर की आड़ में लगातार अनैतिक काम हो रहे है, वहीँ इन दिनों पूरे देश में स्पा सेंटर्स तेजी से खुलने लगे हैं। पहले सिर्फ बड़े शहरों में ही स्पा सेंटर का चलन देखने को मिलता था। लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में भी, हर गली-मोहल्ले में भी इनको खोला जा रहा है। खासकर छोटे शहरों में जब स्पा सेंटर्स खोले जाते हैं, ज्यादातर इनमें अनैतिक काम होने की ही सूचना मिलती है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार अब सामान्य रूप ले चुका है। इस कारण से ही पुलिस स्पा सेंटरों पर खास नजर बनाये रखती है। इधर बाड़मेर में भी बीते कुछ समय में कई स्पा सेंटर्स खुल गए हैं।

पिछले दिनों बाड़मेर कलेक्टर ने शक के आधार पर एक स्पा सेंटर में छापा मारकर इस गोरखधंधे को उजागर किया था। अब गुप्त सूचना के आधार पर फिर से बाड़मेर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार गिरफ्तारी की है। बाड़मेर की कोतवाली पुलिस कृषि मंडी के सामने एक स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए छह युवतियों और एक युवक को पकड़कर थाने ले गई। घटन को लेकर कोतवाली के लेखराज ने बताया कि गोल्डन स्पा सेंटर पर स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर टीम कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंची थी।

मिली थी शिकायत :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस अचानक ही गोल्डन स्पा सेंटर पहुंची। शिकायत मिली थी कि इस स्पा सेंटर पर दिन के मुकाबले रात में ग्राहक आते थे। इन ग्राहकों में ज्यादातर की उम्र ज्यादा थी, कई लोग बूढ़े भी थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो अंदर से छह युवतियां और एक युवक मिला। युवक वहीं काम करता था। वहीँ इसके पहले भी गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था और पुलिस को बुलाकर कार्यवाही करवाते हुए 4 युवतियों व 2 युवकों को गिरफ्तार करवा कर थाने भेजा था।

वॉर्निंग देकर छोड़ा :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उन्हें थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने बीएनएस 170 के तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को पाबंद करने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। स्पा सेंटर के अंदर भी पुलिस ने तलाशी ली। शहर में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधे पर लगाम लगाने के लिए बाड़मेर पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शिकायत मिलने पर एक्शन लिया जा रहा है।