संभल हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, मिला बड़ा सबूत, अब बुलडोजर एक्शन होगा शुरू।

संभल (उ.प्र.) : मस्जिद पर मंदिर के दावे को लेकर संभल में बड़ी हिंसा हुई, उत्‍तर प्रदेश में संभल हिंसा की जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है। यहां फोरेंसिक जांच टीम और अन्‍य जांचकर्ताओं को मस्जिद के पास की नालियों में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM का 1 खोखा मिला है। पुलिस को संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले हैं। हिंसा में विदेशी कारतूसों के इस्तेमाल का खुलासा अब जांच के दौरान हुआ है। बरामद कारतूस खोखों पर लिखा है मेड इन यूएसए। साथ ही इसके अलावा पाकिस्तान के भी खोखे बरामद किए गए हैं।

सूत्रों ने यह खुलासा करते हुए बताया है कि यहां हड़कंप मचा हुआ है. एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी, सीओ असमोली आलोक कुमार सिद्धू और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पाकिस्‍तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिलने से सनसनी मच गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं हैं। वहीं क्षेत्र में बुलडोजर एक्‍शन भी शुरू हो गया है। इस हिंसा के बाद एकबारगी बाहरी लोगों का ही हाथ होने का अंदेशा सामने आया था। अब यहां करीब एक महीने से रोज बुलडोजर गरज रहा है। यह कार्यवाही चांद सी चंदौसी के तहत हो रही है। इसमें बुलडोजर एक्शन से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है।

बदायूं के नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद शम्सी मामले में अगली सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी। मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सुनवाई करते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। वर्ष 2022 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद मस्जिद की जांच की बात सामने आई थी, उसके एवज में वहां हिंसा भड़की थी।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है :  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील असरार अहमद ने बहस करते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मस्जिद 850 साल पहले बनवाई गई थी और वहां पर मंदिर का कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए यह याचिका खारिज होने योग्य है। वहीं हिंदू पक्ष इसमें पूजा का अधिकार मांग रहा है और उसने कई सारे सबूत कोर्ट को दिए हुए हैं। मुस्लिम पक्ष की सुनवाई के बाद हिंदू पक्ष अपनी दलील पेश करेगा। वहीँ हिंसा को रोकने के लिये क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है।