रायपुर : राधास्वामी नगर सिन्धी पंचायत से जुड़े पदाधिकारीगण अध्यक्ष चंदर देवानी, मनोहर डेंगवानी सहित अन्य सदस्यगणों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की, और उन्होंने राधास्वामी नगर क्षेत्र और महामाया मंदिर वार्ड में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर आम जनता की आवश्यकता बताई, साथ ही उन्हें समाज द्वारा किये जा रहे कार्य और मंदिर निर्माण की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर का अभी नवनिर्माण हुआ है, साथ हो राधास्वामी नगर में कुछ मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। वार्ड पार्षद द्वारा क्षेत्र के वासियों की समस्याओं बराबर निदान करवाया जाता है। साथ ही कुछ विकास कार्यों की भी जरूरत है, जिसमें भैया तालाब की सफाई, सड़कों की मरम्मत, पीने की पानी की व्यवस्था, तालाब के चारों तरफ पैदल पट्टी के निर्माण की आवश्यकता बताई। साथ रायपुर क्षेत्र के भाजपा से जुड़े योग्य सिन्धी प्रत्याशियों को पार्षद चुनाव की ज्यादा से ज्यादा टिकट दिलाने की अपील की। इस हेतु पंचायत द्वारा जानकारी मीडिया को दी गई।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA



