शादी में खिला दी थूक वाली रोटी, विडियो वायरल होने पर साहिल ने मांगी माफ़ी, केस भी दर्ज, देखें विडियो।

मेरठ (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश से फिर एक घिनौनी घटना सामने आई है, जब सावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही थी तो बड़ा राजनैतिक बवाल मचा था। वहीँ पेशाब से आटा गूंथने, थूककर रोटी बनाने के बाद अब थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेकने का वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो गया है। गंदी हरकत मेरठ में एक युवक ने की है। शादी समारोह में युवक बार-बार रोटी पर थूकर तंदूर में सेकता है। युवक की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के सामने आरोपी ने गलती मानी और कान पकड़कर माफी मांगी है। उसने स्वीकार किया कि रोटियों पर 100 बार थूका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

आयोजकों ने रोटी पर थूकते पकड़ा :

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जानी के एक गांव में 4 दिसंबर को लड़की की शादी थी। शादी समारोह में सैड़भर गांव का युवक साहिल रोटियां बनाने आया था। साहिल रोटियों पर बार-बार थूककर तंदूर में सेकता रहा। साहिल की घिनौनी हरकत का आयोजकों ने पहले वीडियो बनाया और फिर उसे रोटी पर थूकते हुए पकड़ लिया। साहिल ने अपनी गलती मानी तो शादी में आए लोगों ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया और पूछताछ में उसने कहा कि अपने उस्ताद के कहने पर उसने ऐसा कृत्य किया है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

‘मैंने 100 बार रोटियों पर थूका’ :

इस घटना का 5 दिसंबर को रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद शादी में आए दूसरे लोगों ने साहिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो साहिल ने खुद स्वीकार किया कि उसने उस्ताद के कहने पर 100 बार रोटियों पर थूका है। पुलिस के सामने साहिल ने कान पकड़े, हाथ जोड़े और उठक-बैठक लगाकर अपनी गलती मानी। उसने यह भी कहा कि आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा। वहीँ पिछले दिनों एक महिला की खबर सुर्ख़ियों में आई थी जिसने पेशाब से आता गुंथकर बनाया था, जिससे परिवार लगातार बीमार रहने लगा था। ऐसे कई कृत्य सामने आ चुके है।

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके यहां 4 तारीख को शादी थी। शादी में रोटी बनाने आए एक कारीगर ने रोटी पर थूका था। शिकायत के आधार पर साहिल नामक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बागपत निवासी साहिल को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है। इस प्रकार के कई कृत्य कई बार सामने आ चुके है। कईयों पर कार्यवाही हुई है, लेकिन ऐसे मामलो में अब तक कोई कमी नहीं आई है।