रायगढ़ : अपराधियों के हौंसले बुलंद है और पुलिस उनके हौंसले तोड़ने में लगी हुई है, छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने शहर के कुख्यात बदमाश और युवक को बांधकर पीटने के आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है। एफसीआई गोदाम के पास जूट मिल थाने की पुलिस ने बंटी साहू को गिरफ्तार किया है, यह कुख्यात बदमाश है। मंगलवार को रायगढ़ पुलिस ने बदमाश बंटी के 9 साथियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला था। लेकिन बंटी अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। रायगढ़ पुलिस दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले ही बंटी साहू की पिटाई करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था, इस विडियो को पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान में लिया। वीडियो में युवक को बंधक बनाकर बेल्ट से मारपीट करता साफ दिख रहा था बदमाश बंटी साहू। मंगलवार को पुलिस ने बंटी के नौ साथियों को गिरफ्तार कर शहर में कराई थी परेड। उसी तरह बंटी साहू को भी पैदल मार्च निकालते हुए पुलिस थाने तक ले गई है। उसका विडियो भी बनाकर वायरल करवाया गया।
यह है पूरा मामला :
बंटी नामक बदमाश दलाली का काम करते हुए आए दिन मारपीट और अवैध वसूली में सक्रिय रहने के लिए बाकायदा इलाके के अनेक बदमाशों को मिलाकर गिरोह बन लिया था। अपने बड़े गिरोह के चलते ही वह खुद को रावण कहता है। मारपीट और लूट की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में जूटमिल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का ना सिर्फ जुलूस निकाला, बल्कि उनसे हर चौक चौराहे में उठक बैठक भी करवाया। आरोपियों से कहलवाया कि, मारपीट करना पाप है कानून हमारा बाप है। इस तरह पुलिस लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रही है, फिर भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है।
युवक को बांधकर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
जो मामला सामने आया उसके अनुसार जूट मिल क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने रमेश साहू नामक युवक को बंधक बनाकर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। शाम तक घटना में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 1. आशीष यादव, 2. अभिकांत राज यादव, 3. मनीष सिदार, 4. रमन यादव, 5. श्याम यादव, 6. बबलू साहू, 7. राजू साहू, 8. राजा सारथी, 9. संदीप सारथी। इन सभी बदमाशों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया था।