सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की बड़ी पहल, भाजपा से जोड़ेंगे सिन्धी समाज को और चुनाव में टिकट की करेंगे मांग।

रायपुर : जल्द ही निकाय चुनावों की घोषणा होने वाली है ऐसे में सभी दल और समाज अपनी – अपनी तैयारियों में जुट गये है, ऐसे विभिन्न समाज के वर्ग ने अपने – अपने समाज के दावेदारों को टिकट दिलाने की बड़ी पहल शुरू कर दी है। ऐसे में सिन्धी समाज की अग्रणी संस्था सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया भी अपने प्रयासों में जुट गई है, सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया जुड़े लोगों ने एक बैठक आयोजित की और इसमें विचार विमर्श किया गया, जिसमें भाजपा के कोर वोटर सिन्धी समाज को लगातार जोड़कर रखा जा सके। जिससे भाजपा की जीत हमेशा सुनिश्चित रहे और साथ ही समाज को भी इसमें विशेष भागीदारी मिल सके, सिन्धी समाज ने हमेशा से भाजपा को बिना किसी स्वार्थ के निरंतर अपना समर्थन दिया है और आगे भी देती रहेगी। वहीँ वर्तमान में समाज का कोई भी विधायक अथवा सांसद राज्य में नहीं है, इस हेतु सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया निकाय चुनावों में सिन्धी समाज के योग्य प्रत्याशियों को पार्षद की टिकट दिलाने का प्रयास भी राज्यभर में करेगी।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y