बकाया ई-चालान नहीं पटाया तो अब पुलिस पहुँच सकती है घर और फिर करेगी ये कार्यवाही….।

रायपुर : कई लोग घर पर आये हुये चालान को लम्बे समय से नहीं चुका रहे है, ऐसे में अब उन पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है। राजधानी में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया है। अब जुर्माना वसूलने यातायात पुलिस ऐसे चालकों के घर पर दस्तक देगी। इसके लिए जवानों की टीम भी बनाई गई है, जो ऐसे लोगों के घर जाकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

जुर्माने की रकम का भुगतान नहीं होने की स्थिति में वाहन को जब्त कर मामला लोक अदालत में पेश किया जायेगा। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईटीएमएस कैमरे की मदद से रोजाना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है, जिसका भुगतान करने के लिए अधिकांश वाहन चालक यातायात के दफ्तर नहीं पहुंचते है, ऐसे में वो नियमों का भी लगातार उल्लंघन कर रहे है।

रायपुर : 6 साल में 3,05,667 ई-चालान, 1,21,684 ने नहीं किया भुगतान :

  • इस कारण हर साल लंबित ई-चालानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह वर्षों में कुल 3,05,667 ई-चालान जारी हुए है, जिसमें से 1,83,983 वाहन चालकों ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है।
  • 1,21,684 चालकों ने भुगतान नहीं किया है। प्रमुख चौक-चौराहों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान फोटो के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जारी किया जाता है।
  • नए मोटर यान अधिनियम में रेड लाइट जंप करने पर अब 300 की जगह दो हजार रुपये, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर एक हजार की जगह दो हजार रुपये और दूसरी बार उल्लंघन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वाहन चालक को देना होगा।

पुलिस ने जारी किया शिकायत नंबर :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

यातायात पुलिस की नई पहल पर आम लोगों द्वारा भेजे गए यातायात उल्लंघन के फुटेज पर भी ई-चालान जारी किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिससे अन्य कई आम नागरिक भी अपनी शिकायत भेज रहे है। डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा। कोई भी सिग्नल पर नियमों का उल्लंघन करता है तो वहां मौजूद कोई भी नागरिक फोटो खींचकर घटना की तारीख और समय लिखकर यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप शिकायत नंबर 94791-91234 पर भेज सकता है।

कई लोगों के घरों के पते बदले, कुछ ने वाहनों को बेचा :

पहले भी यातायात पुलिस ई-चालान की वसूली के लिए वाहन चालकों के घर दस्तक दे चुकी है। जब जवान पते पर पहुंचे थे, तब कई घरों के पते बदले हुए मिले, जिससे कई लोग कार्यवाही से बाख भी गये थे। वहीँ कोई दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका था तो कोई शहर छोड़कर चला गया था। कई ऐसे नाम भी पुलिस को मिले हैं जिनके एक से अधिक ई-चालान जारी हुए थे। कई ने अपने वाहन ही बेच दिए थे, लेकिन नामांतरण नहीं किया गया था। सभी डाटा ऑनलाईन है ऐसे में वाहन का नामांतरण तभी होगा जब पुराने चालान चुकाये गये होंगे अन्यथा वाहन खरीदने वाले को वो राशि चुकानी होगी।