नववर्ष के स्वागत में बढ़ते कदम करायेगा, विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

रायपुर : रक्तदान एक बेहतर पुण्य कार्य है, जिससे लोगों की जान बचती है। ऐसे ही मानवता की सोच रखते हुये जरूरतमंदों के सहायतार्थ संस्था बढ़ते कदम द्वारा विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाता रहा है। इसी कड़ी में 31 दिसंबर मंगलवार को मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से शाम 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक और 01 जनवरी बुधवार को आशीर्वाद ब्लड सेंटर के सहयोग से शाम 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक दोनों दिवस मरीन ड्राइव तेलीबाँधा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। रक्तदान प्रभारी बंटी जुमनानी और यथार्थ गुरुबक्षाणी नें बताया कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने के कारण अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं,जिस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक रक्क्तदाता को ब्लूटूथ, ईयर बड्स प्रदान किया जायेगा।

संस्था महासचिव सुनील पेशवानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश रोचलानी ने बताया कि 2005 से संस्था द्वारा अभी तक कुल लगभग 10 हजार यूनिट और बीतते वर्ष 2024 में कुल 1274 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है, जिसमें वर्ष 2024 के शुभारंभ अवसर में 141 यूनिट रक्तदान एवं 26 जनवरी को 396 यूनिट व 15 अगस्त का 737 यूनिट रक्तदान शामिल है। उल्लेखनीय तथ्य ये है कि युवा पीढ़ी और महिलाओं की जागरूकता रक्तदान के प्रति बहुँत तेजी से बढ़ रही है, और रक्तदान की महत्ववत्ता समझ रही है,रक्तदान का इतना बड़ा स्कोर होने का यही सबसे बड़ा कारण है। संस्था के संयोजक इंद्र डोडवानी व ब्लड डोनेशन कैंप सहयोगी पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी नें स्पष्ट किया कि किसी भी आयु का स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे माह रक्तदान कर सकता है,इससे किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

बल्कि रक्तदान के बाद कुछ ही घँटों में मानव शरीर में स्वच्छ नया रक्त बनना शुरू हो जाता है,जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। संस्था सभी समाज के सभी वर्ग से अपील करती है कि संस्था द्वारा लगाए गए दोनों दिवस के शिविर में आकर स्वयं भी रक्तदान करें, और साथ में अपने परिचितों और मित्रों को भी लाकर उनसे भी रक्तदान जरूर कराएँ। मानव जीवन में रक्तदान और अंगदान से बढ़कर दूसरा और कोई भी दान नहीं है।