गंभीर रूप से पीड़ित पं. यश शर्मा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर राधास्वामी नगर झुलेलाल मंदिर में महाआरती का आयोजन।

रायपुर : लगभग 3 माह पूर्व पं. यश शर्मा की बदमाशों ने बड़ी ही बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसके हालात गंभीर रूप से ख़राब है, उसकी आहार नली, श्वांस नाली सहित अंदरूनी रूप से हालात काफी गंभीर है, उसकी दवा के साथ समाज के लोगों ने जगह – जगह मंदिरों में प्रार्थना और पूजा का आयोजन लगातार किया है, जिसके तहत 31 दिसम्बर को भाटागांव चौक राधास्वामी नगर स्थित झुलेलाल मंदिर में भी यश के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर महा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ सैकड़ों लोग शामिल होकर यश के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करेंगे, जिसके बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। महाआरती का आयोजन शाम को 6 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर सिन्धी पंचायत राधास्वामी नगर के मुखी चंदर देवानी, मनोहर डेंगवानी, सहित संस्था सहयोग के सभी सदस्यों ने आम समाज जनों से आरती में शामिल होने का आव्हान किया है, जिससे आपकी प्रार्थनाओं से यश जल्द ही स्वस्थ हो सके।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y