जेरुसलम (इजरायल) : इजराइल ने गाजा पट्टी में फिर से बड़ी बमबारी की है। ताजा हवाई हमला गुरुवार, 2 जनवरी को किया गया। जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना द्वारा किए गए इस हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे और हमास के दो अधिकारी शामिल हैं। पहला हमला, इजरायल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित किए गए ‘मुवासी’ में एक तंबू पर किया गया, जहां सर्दी और बारिश के मौसम में हजारों विस्थापित लोग शरण ले रहे हैं। इस हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई। लगातार इजराइल ने गाजा में तबाही मचाई हुई है। मध्य गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए एक अन्य हमले में कम से कम आठ फिलिस्तीनी मारे गए है। ये लोग स्थानीय समितियों के सदस्य थे, जो राहत सामग्री के काफिलों को सुरक्षित रखने का काम कर रहे थे।
हमास के आतंकी इजरायल के निशाने पर :
इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने हमास के आंतरिक सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है। इस हमले में नौ अन्य लोग भी मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सेना का कहना है कि मारे गए अधिकारी, हुसाम शाहवान, हमास की सशस्त्र शाखा के लिए खुफिया जानकारी जुटाने में शामिल थे। इजराइल अपनी कार्यवाही आगे भी जारी रखेगा। हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद से यह युद्ध अब तक लगातार जारी है। हमास के हमले में 1,200 से अधिक इजरायली लोगों की मौत हो गई थी। इजरायली सेना के हमलों में अब तक गाजा में 45,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या आधी से अधिक है। यह युद्ध कब रुकेगा कह पाना बड़ा ही मुश्किल है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y



