रायपुर : भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना जिसका प्रमुख उद्देश्य देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य योजना का लाभ देना है, जिससे वह अपना बेहतर ईलाज करवा सके, इसलिये हर नागरिक का आयुष्मान योजना कार्ड बनाया जा रहा है। जिसको लेकर छ.ग. स्वास्थ्य रायपुर के तत्वावधान में सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया जगह आयुष्मान कार्ड बनवाने के शिविर लगातार आयोजित कर रही है, इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रूपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और गरीब तबके को 5 लाख तक का। ऐसे में सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रमुख ललित जैसिंघ ने आम नागरिकों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आव्हान किया है, साथ ही शिविर आकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह भी किया है।
यह आयोजन रविवार 5 जनवरी को भाटागांव स्थित राधास्वामी नगर झुलेलाल मंदिर में किया जा रहा है। यहाँ सभी के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाये जायेंगे। इस शिविर के आयोजकों में सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ संस्था “सहयोग” का संयुक्त आयोजन रहेगा। इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये ललित जैसिंघ, चंदर देवानी, मनोहर डेंगवानी, रितेश वाधवा, मनीष रोहरा, अनिल जगवानी, मनोहर लाल ठकरानी, विजय देवानी, कन्हैया खेमानी, महेश डेंगवानी, लक्ष्मण लेडवानी, विष्णु नागवानी, अनिल डेंगवानी, सुंदर देवानी सहित अन्य लोग भी अपनी सेवायें देंगे।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y



