ग्वालियर (म.प्र.): वर्तमान में बच्चे प्यार में पड़ रहे है, जो कि कहीं ना कहीं परिवार में विवाद का कारण भी बन रहे है, लेकिन ऐसे किसी मुद्दे पर कोई बाप अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट कैसे उतार सकता है? लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ ग्वालियर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला क्योंकि वह किसी और लड़के से प्यार करती थी और उसने पिता के पसंद के लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया था जो इंडियन नेवी में सार्जेंट था। पिता ने जिस बेटी को नाजों से पाला, जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 20 साल की उसी बेटी को उसकी शादी से चार दिन पहले गोलियों से छलनी कर दिया। ऑनर किलिंग के इस मामले को सुनकर आपकी भी आंखें भर आयेंगी। इस दुखी करने वाली घटना से परिजन काफी आहत है।
पुलिस ने दी ये जानकारी :
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात गोला का मंदिर क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी, जिसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर तनु की अपने पिता से तीखी बहस हुई, जिसके बाद पिता और उसके चचेरे भाई ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद राहुल तो भाग गया, लेकिन तनु का पिता महेश सिंह गुर्जर मौके पर ही हथियार लहराता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
तनु ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा था :
तनु ने दो दिन पहले अपना खुद का बनाया एक वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा था और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। जिसमें उसने बताया था कि “वह 6 साल से किसी और के प्यार में है और परिवार वालों ने पहले तो एक ही समाज का होने के चलते उसी युवक से शादी के लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में परिवार ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। फिर उसे रोज मारा पीटा जाने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। फिर उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई। अगर इस बीच उसे कुछ हुआ या उसकी जान चली जाती है तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार के लोग होंगे क्योंकि हर रोज उसे पर प्रेशर डाला जा रहा है कि वह उनकी ही मर्जी से वहां शादी कर ले जहां उन्होंने तय किया है।” यह विडियो उसने सोशल मीडिया पर डाला था।
पिता ने बेटी को गोलियों से किया छलनी :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
आदर्श नगर निवासी 20 साल की तनु गुर्जर 12वीं की छात्रा थी और उसका पिता महेश गुर्जर हाइवे पर ढाबा चलाता है। 18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की रात अचानक तनु का पिता गुस्से में तमतमाता हुआ अपने भतीजे राहुल के साथ घर पहुंचा। जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह बेटी के कमरे में पहुंचा और कट्टे से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। पिता कट्टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। इधर राहुल मौका पाकर भाग गया।
तनु किसी और से शादी प्यार करती थी और अपने पिता की पसंद इंडियन नेवी के सार्जेंट से शादी नहीं करना चाहती थी, इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। फिलहाल पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार हुए भतीजे की तलाश शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है, खुशियों का माहौल इस घटना से गम में बदल गया।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y