रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट में शुक्रवार की शाम जमकर बवाल हो गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, एक वकील के साथ अपराधी ने अचानक जमकर मारपीट कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना के विरुद्ध समस्त वकील एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे वकीलों में से एक को किसी पुलिसवाले की लाठी भी लग गई। इसके बाद वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो गया। कोर्ट में इसके बाद माहौल काफी गर्मा गया।
रायपुर कोर्ट में जोरदार हंगामे के बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम निवास का घेराव करने के लिए निकल गए। इस दौरान वकीलों की संख्या सैकड़ो में थी। वकील अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू की मांग कर रहे थे। इसी बीच रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंच गए। एसपी और प्रशानिक अधिकारियों की समझाइश के बाद सीएम हाउस जा रहे वकील वापस लौटे। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। अब इस मामले ने बड़ा बवाल ले लिया है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/