दहेज़ में नहीं मिली बुलेट, तो दे दिया तीन तलाक और फिर….।

जौनपुर (उ.प्र.) : आज भी बदलते कानून को लेकर मुस्लिम मर्द मानने को तैयार नहीं है, उनकी सोच आज भी वहीँ अटकी पड़ी है, जबकि मुस्लिम महिलाओं को क़ानूनी अधिकार मिल चुका है। इधर जब केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून तो बना दिया है, लेकिन लोगों में इस कानून का डर अब भी नहीं है। हर दिन कहीं न कहीं तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां कबूलपुर गांव की सदफ नाम की महिला ने अपने शौहर पर 10 लाख रुपये नकद और एक बुलेट बाइक की मांग करने का आरोप लगाया है और पैसे न मिलने पर उसे तीन तलाक दे दिया है। अब इसके बाद महिला मुसीबत में पड़ गई है और इसको लेकर महिला पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है।

5 नवंबर 2023 को हुई थी सदफ की शादी :

गौरतलब है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी सदफ की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव निवासी युवक आतिफ खान के साथ तय हुई थी। लड़की पक्ष ने अपनी क्षमता के मुताबिक बाइक, बेड, अलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और सोने चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद दिए थे। उन्होंने पर्याप्त दहेज़ दिया था, जिसके बाद भी वर पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।

पीड़िता का गंभीर इल्जाम :

पीड़िता सदफ ने अपने शौहर पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली-गलौज की जाती थी और खाना भी नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं जब भी वह गर्भवती होती थी तो उसे जबरन दवा देकर बच्चा गिरा दिया जाता था, जिससे उसकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी। वह काफी पीड़ित और प्रताड़ित जीवन जी चुकी है।

पीड़िता पहुंची SP कार्यालय :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पीड़िता ने इस घटना की जानकारी जलालपुर थाने को दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, हां उसे यह सलाह जरूर दी कि वह एसपी के पास जाए, यहां मामला दर्ज नहीं होगा, फिर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और सुरक्षा की भी मांग करते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है। इस तरह से पीड़िता को क़ानूनी मदद भी नहीं मिल पाई है।