मुस्लिम युवक ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी, और फिर किया ऐसा काम….।

बस्ती (उ.प्र.) : मुस्लिम युवकों पर हमेशा यही आरोप लगते रहे है कि वो हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद को अंजाम देते है, वहीँ जब किसी शख्स पर प्यार का परवान चढ़ता है, तो वह जाति-पाति और मजहब का बन्धन नही देखता।इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देखने को मिला है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपने प्यार के लिए अपना मजहब बदल दिया है, लड़के ने हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर ली है। लड़की ने हिन्दू भाइयों, धर्म संगठनों से इस शादी को स्वीकार करने अपील की है। ऐसे में यह शादी उन लोगों के लिए आइना है जो मुसलमानों पर तथाकथित ‘लव जिहाद’ करने का आरोप लगाते हैं। हालाँकि लव जिहाद की घटनाओं को नकारा नहीं जा सकता, फिर यह विवाह एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

प्यार के लिए बदला मजहब :

बस्ती जिले में एक मुस्लिम शख्स ने अपने प्यार के लिए अपना नाम और मजहब बदल दिया है। युवक ने प्यार के लिए न सिर्फ अपना मजहब और नाम बदला बल्कि लड़की के कहने पर हिंदू रीति रिवाजो से शादी भी कर ली है। ऐसे मामले विरले ही होते है। वहीँ नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने अपने प्यार की खातिर नाम और मजहब दोनों बदल लिया है, जिसके बाद युवक ने अपना नाम शिव शंकर सोनी रख लिया है। सद्दाम ने हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए है। जो कि एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

10 साल पहले हुई थी मुलाकात :

सद्दाम और अनु की मुलाक़ात 10 साल पहले हुई थी, वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। अनु सोनी और सद्दाम दोनों ने एक साथ रहने की कसमें भी खाईं। प्रेमिका अनु जब सद्दाम से शादी करने का दवाब बनाने लगी, तो सद्दाम के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद सद्दाम के घर वालों ने उसे बेदखल कर दिया, जिसके बाद दबाव में आकर सद्दाम ने अनु सोनी से शादी करने से इंकार कर दिया था। हालांकि सद्दाम किसी भी कीमत पर यह शादी करना चाहता था, इसलिए वह अपने फैसले पर अड़ा रहा और अंततः उसने विवाह कर लिया साथ ही उसने हिन्दू धर्म भी अपना लिया।

मर्जी से की शादी :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

रविवार को सद्दाम ने अपनी रजामंदी से हिंदू धर्म अपना कर शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका अनु से शादी कर ली। सद्दाम ने अपना नाम बदल कर शिव शंकर सोनी रख लिया है। प्रेमी सद्दाम व प्रेमिका अनु नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं। प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों अपना एक घर बना कर एक साथ रहेंगे। अब सद्दाम नहीं शिव शंकर हमारा पति है। अब इसको लेकर कोई भी हमें तंग ना करे। वहीँ अब इस मामले पर हिन्दू संगठनों ने जोड़े को सुरक्षा देने की बात कही है।