रायपुर : सन् 1942 में जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन चलाया तो हेमू भी इसमें शामिल हुये थे। 1942 में उन्हें यह गुप्त जानकारी मिली थी कि अंग्रेजी सेना हथियारों से भरी रेलगाड़ी रोहड़ी शहर से होकर गुजरेगी। हेमू कालाणी ने अपने साथियों के साथ रेल पटरी को अस्त व्यस्त करने की योजना बनाई। वे यह सब कार्य अत्यंत गुप्त तरीके से कर रहे थे पर फिर भी वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने हेमू कालाणी को गिरफ्तार कर लिया और उनके बाकी साथी फरार हो गए। उस समय हेमू की उम्र मात्र 19 वर्ष ही थी, इस मामले में उन्हें 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी की सजा दी गई थी। वहीँ 21 जनवरी को प्रतिवर्ष हेमू की पूण्यतिथि मनाई जाती है, अमर शहीद हेमू कालाणी के इस योगदान को याद करते हुए उनकी प्रतिमा स्थल कचहरी चौक पर मंगलवार को सिन्धी समाज के लोग जुटे। इस मौके पर सभी ने वीर शहीद हेमू कलानी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही आयोजन समिति ने प्रतिमा स्थल से अवंतिबाई चौक तक सड़क शहीद हेमू कालाणी के नाम पर करने की मांग उठाई।
शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, जिनमें विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी, सिख संगठन के अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित समाज के मुखीगण उपस्थित थे। समिति के त्रिलोकचंद चिमनानी, अध्यक्ष किशोर आहूजा, महामंत्री प्रेम बिरनानी, अनेश बजाज, मीडिया प्रभारी भरत पमनानी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हेमू कालाणी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हेमू का यह योगदान महत्वपूर्ण था।
विधायकों की मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल ने रखे मांगपत्र :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
कार्यक्रम में विधायकों की मौजूदगी में हेमू कलाणी समिति ने मांगपत्र रखा कि पंडरी रोड का नाम शहीद हेमू कलाणी की याद करने और पंडरी कपड़ा मार्केट में प्रवेश द्वार भी शहीद के नाम से हो। स्कूलों में शहीद हेमू कालाणी की जीवनी पढ़ाई जाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंधी समाज के समाजसेवी मुखी मनुमल पृथवानी, अछूमल गवरी, अनेश बजाज, गिद्दूराम कुकरेजा, हरनाम तलरेजा, अमर गिदवानी, चंदर देवानी, अमर चंदनानी, टीकम नागवानी, सुनील छतवानी, सतराम दास बजाज, बलराम पी आहूजा, धनेश मटलानी, शंकर लाल दानवानी, सतीश छुगानी सहित अनेक सदस्य शामिल हुये।



