“सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया” द्वारा भगवान झुलेलाल पर बने नववर्ष के कैलेंडर का विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया विमोचन।

रायपुर : “सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया” के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ , उपाध्यक्ष नितिन कृष्णानी के साथ संस्था के सदस्यों ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सरकारी निवास पर मुलाकात की और उन्हें “सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया” द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान झुलेलाल के चित्र वाला नवनिर्मित कैलेंडर और डायरी भेंट स्वरुप प्रदान किया, जिसका विमोचन विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने सिन्धी समाज की सराहना करते हुये कहा की सिन्धी समाज कर्मठ एवम् समाज सेवा में अग्रणी समाज है, संस्थायें समाज की रीढ़ होती है, सिन्धी समाज ने सामाजिक कार्यों में काफी सम्मान प्राप्त किया है जो की सराहनीय है, मेरी शुभकामनायें है कि “सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया” भी सिन्धी समाज के उद्देश्यों को आगे बढ़ायेगी।