बेतिया (बिहार) : नेताओं से ज्यादा तो अधिकारी वर्ग भ्रष्ट है, आये दिन सुर्ख़ियों में नेताओं से ज्यादा अधिकारी वर्ग के नाम सामने आते है, ऐसे ही बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की गई है, जहां से भारी मात्रा में नगद बरामद होने की सूचना मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं। छापेमारी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि नगद रुपयों की सही गणना की जा सके। इसके साथ ही DEO रजनीशकांत के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी सामने आई है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात :
निगरानी विभाग द्वारा यह छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाने खबर है। अधिकारी के अवास के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो के आसपास भी सुरक्षाकर्मी नजर आए। हालांकि, निगरानी विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस छापेमारी का कारण क्या है। विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छापेमारी की कार्यवाही दिनभर जारी रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। जिससे किसी अनहोनी की आशंका ना रहे।
इलाके में चर्चाओं का दौर जारी :
छापेमारी की इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। बता दें कि एक अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नगद रूपये मिलना हैरान करने वाला है। पिछले कुछ सालों में अलग-अलग राज्यों से ऐसे ‘धनकुबेर’ काफी बड़ी संख्या में पकड़े गए हैं जिनके घरों और अन्य ठिकानों से काफी ज्यादा नगद की बरामदगी हुई है। बिहार में भी समय-समय पर कई सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के घर से छापेमारी में बड़ी रकमों की बरामदगी होती रही है। बेतिया वाले मामले में सामने आए वीडियो में DEO के घर के बाहर से एक पुलिसकर्मी को नगद गिनने वाली मशीन ले जाते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी के घर से कितना नगद बरामद हुआ, इसकी सही-सही रिपोर्ट नोटों की गिनती पूरी होने का बाद ही मिल पायेगी। लगातार छापेमारी की कार्यवाही में आये दिन कोई ना कोई अधिकारी लगातार हत्थे चढ़ रहा है, रकम की बरामदगी तो इतनी की आम आदमी देखकर हैरान रह जाये।
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
उधर समस्तीपुर में बहादुरपुर स्थित ससुराल में निगरानी की टीम भी छापेमारी कर रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की सास निर्मला शर्मा सेवानिवृत शिक्षक हैं। उनकी पत्नी और साली भी समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी प्राइवेट स्कूल भी चला रहीं। रजनीकांत प्रवीण दरभंगा में डीपीपी के पद पर रहे थे। यहां प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी ने बिरला ओपन माइंड की शाखा ले रखी है। गुरुवार को यहां भी निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची। बताया जाता है कि DEO के अलग-अलग ठिकानों से नकदी के साथ घर-मकान-जमीन के भी कागजात मिल रहे हैं। दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के जीवछ घाट स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल परिसर में अहले सुबह निगरानी विभाग की छह सदस्यीय टीम पहुँचकर जांच में जुट गई। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. सुषमा कुमारी वहां नहीं मिलीं। एकेडमिक डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि आज अहले सुबह पटना से आई निगरानी की छह सदस्यीय टीम आय-व्यय का लेखा-जोखा देख रही है।



