रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा ट्रक, तभी आ गई ट्रेन और फिर जो हुआ….।

जालना (महाराष्ट्र) : ट्रेन हादसों को लेकर रेल्वे लगातार सतर्कता बरत रहा है, लेकिन किसी की लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी देती है, ऐसे ही महाराष्ट्र के जालना में बड़ा ट्रेन का हादसा टल गया है। यहां मुंबई से नानदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ट्रक आ गया था। हालांकि लोको पायलट की सूझ-बूझ से ये ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट ने रेल पटरी पर ट्रक को देखते ही ट्रेन का ब्रेक लगा दिया और ट्रेन को रोक लिया था। इस दौरान ट्रक पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह पटरी के बीच में ही फंस गया था। अगर ट्रेन के लोको पायलट ने सही समय पर ब्रेक नहीं लगाया होता तो ट्रेन और ट्रक के बीच टक्कर हो सकती थी, जिससे बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता, फिलहाल हादसा टल गया है। यह घटना कल शाम 5 बजे की बताई गई है।

समय रहते लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन :

दरअसल, महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर एक ट्रक को देखने के बाद समय रहते ट्रेन को रोक दिया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। रेलवे अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि यह घटना यहां परतुर तहसील के सरवारी में हुई। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि, “ट्रक पटरी पार करते समय बीच में ही रुक गया, जिसके बाद उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक एम हुसैन ने अवरोध को देखा और समय रहते ट्रेन को सुरक्षित रोक दिया। आधे घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रक को हटा दिया गया।” रेलवे अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अभी चालक फरार है।