पं. भगवती चरण शुक्ला वार्ड में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जैसा माहौल, अमर और एजाज़ आमने सामने।

रायपुर : पं. भगवती चरण शुक्ला वार्ड क्र. 57 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट मैच जैसा माहौल बन गया है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर मतदाताओं में रोचकता बढ़ गई है, यहाँ यहाँ सांप्रदायिक मुद्दा खड़ा हो गया है, जहाँ एक तरफ मुस्लिम समाज को भाजपा प्रत्याशी अपने पक्ष में बता रहे है तो वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी भी सिंधी समाज को अपने पक्ष में बताने का प्रयास कर रहे है, ऐसे में दोनों समाजों के बीच असमंजस वाली स्थिति खड़ी हो गई है। भगवती चरण वार्ड में इस चुनाव को हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रोमांचक क्रिकेट मैच से देखा जा रहा है। भगवती चरण वार्ड 57 में वार्ड चुनाव 11 फरवरी को होने जा रहा है चुनावी माहौल में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा वार्ड चुनाव में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के कप्तान का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भगवती चरण वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर और भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी चुनावी मैदान में है। चुनाव को क्रिकेट मैच से जोड़ा जा रहा है आखरी बॉल तक रोमांच बना रहेगा 70 वार्ड में सबसे ज्यादा दिलचस्प वार्ड भगवती चरण वार्ड बन गया है।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA