स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा, सामने आया ये माजरा….।

झुंझुनूं (राजस्थान) : जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक राजकीय विद्यालय में दो शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। जैसे ही यह खबर ग्रामीणों और छात्राओं के परिजनों तक पहुंची, बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। गुस्साई महिला ने आरोपी शिक्षकों की चप्पलों से पिटाई कर दी, जबकि अन्य ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया।

मामला है बामलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षकों पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार करने और अश्लील चैट करने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों को एपीओ कर दिया है। स्कूल हेडमास्टर ने बताया कि जैसे ही छात्राओं ने शिक्षकों की हरकतों की शिकायत की, तुरंत सीबीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को सूचना दी गई। सीबीईओ आत्माराम वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों शिक्षकों को एपीओ कर दिया है।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

जब यह खबर गांव में फैली, तो स्थानीय लोग व परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। एक महिला गुस्से में स्कूल के अंदर घुसी और आरोपी शिक्षकों में से एक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद अन्य लोगों ने भी शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस घटना से बड़ा बवाल मचा है, स्थिति बिगड़ते देख स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने दोनों शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया, ताकि गुस्साई भीड़ उन तक न पहुंच सके। लेकिन इससे पहले ही एक महिला ने कमरे में घुसकर एक शिक्षक की पिटाई कर दी थी। दोनों शिक्षकों को करीब तीन घंटे तक कमरे में बंद रखा गया, जबकि बाहर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा। लोगों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया।