रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर 3 जनवरी मंगलवार को राजधानी रायपुर में जन अधिकार महारैली निलाकेगी।
रैली में एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मंत्री, विधायक गण समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही 70 से अधिक समाजों के लोग रैली में शामिल होंगे।
एक लाख से अधिक युवा होंगे शामिल
कांग्रेस के द्वारा रैली की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों से लोग रैली में शामिल होने आ रहे हैं, जिसमें प्रदेश भर से 1 लाख से अधिक युवा आरक्षण विधेयक पर भाजपा के असली चरित्र को जनता के सामने लायेंगे। साइंस कॉलेज मैदान सामाजिक न्याय की मांग का सूत्र धार बनेगा। जहां 3 जनवरी को प्रदेश के सभी समाज के वंचित लोग अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद करने एकत्रित होंगे।
बिल पर हस्ताक्षर करने की करेंगे मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि, कांग्रेस सरकार को सर्व समाज को आरक्षण देने का राजनैतिक रूप से श्रेय नहीं मिले इसिलये भाजपा राजभवन में आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने दे रही है। रैली के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर बिल पर हस्ताक्षर करने ज्ञापन भी सौपेगा।




