अहमदाबाद (गुजरात) : अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। सरकार की कोशिश है कि इस मार्ग पर साल 2026 तक बुलेट ट्रेन को शुरू कर दिया जाए। लेकिन इसी बीच शनिवार सुबह अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग ने स्टेशन के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ है।
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, आग सुबह 6.30 बजे लगी। सूचना मिलते ही 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। मुंबई से अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लिए काम जोर-शोर से चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह पर रेलवे स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं, जहां बुलेट ट्रेन रुकेगी। इसी क्रम में साबरमती में भी बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं शनिवार सुबह निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आग लगने की खबर आई है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बेल्डिंग के दौरान निकलने वाली चिंगारी से रेलवे स्टेशन पर आग लग गई।
आग लगने से कोई हताहत नहीं :
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढे़ छह बजे आग लगी है, उन्होंने कहा कि 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। परियोजना का कार्य देख रही ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है। जारी बयान के अनुसार, निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर लगी शटरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। इसमें कहा गया कि वेल्डिंग की चिंगारी को प्रथम दृष्टया आग का संभावित कारण माना जा रहा है।
बेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस मामले में जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने होने की खबर नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी। एनएचएसआरसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि यह स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना में गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) शामिल हैं, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है। इन स्थानों पर ट्रेन का संचालन किया जायेगा।